* विधायक की अध्यक्षता में निवर्तमान शासी निकाय की हुई बैठक
* कॉलेज कर्मियों के रजिस्टर नहीं दिखाने पर नाराज दिखे विधायक
* जिला शिक्षा अधिकारी भी बैठक में थे उपस्थित
![]() |
शासी निकाय की बैठक के बाद विधायक अमित महतो, डीईओ व अन्य। |
Silli (Ranchi): इंटर कॉलेज, सिल्ली शासी निकाय की बैठक बुधवार को कॉलेज सभागार में हुई। अध्यक्षता विधायक अमित महतो ने की। बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के निर्देशानुसार निवर्तमान शासी निकाय का कार्यकाल समाप्त होने पर नए शासी निकाय के गठन पर चर्चा की गई। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने निवर्तमान शासी निकाय को निरस्त कर नए शासी निकाय के गठन के लिए जैक को अनुशंसा करने की बात कही। इस दौरान विधायक अमित महतो ने कॉलेज कर्मियों से निवर्तमान शासी निकाय का रजिस्टर मांगा, पर उन्हें यह कहा गया कि रजिस्टर सचिव के पास है। इस पर विधायक नाराज दिखें और गड़बड़ी की आशंका भी जताई। विधायक ने कहा कि मेरा विचार है कि शिक्षा को राजनीतिक विचारधाराओं या दलों के प्रभाव से परे होना चाहिए, और छात्रों को निष्पक्ष और व्यापक ज्ञान प्रदान करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के कई विद्यालयों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं और जितना समय राजनीति में देते हैं, उतना समय विद्यालय में नहीं देते। उन्होंने कहा कि बाद में क्या होगा मैं नहीं जानता, लेकिन मेरे कार्यकाल में किसी के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा। दबे-कुचले शोषित लोगों को उनका हक दिलाने के लिए, जहां लिखा-पढ़ी करना होगा करेंगे। मौके पर झामुमो नेता अखिलेश कुम्हार, डॉ. अखिल महतो, संतोष महतो, शेखर महतो, संजय महतो, अजय महतो, कॉलेज के प्राचार्य शंकर महतो, विजय मंडल, श्रवण महतो, पंचानंद महतो आदि शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
The governing body of Inter College Silli will be reconstituted
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.