GA4-314340326 सावन का छठा दिन : कांवरियों का घटा प्रवाह, शनिवार से बढ़ेगी भीड़

सावन का छठा दिन : कांवरियों का घटा प्रवाह, शनिवार से बढ़ेगी भीड़

बाबा मंदिर परिसर में उमड़े कांवरिये।
Deoghar : आज (16 जुलाई) सावन का छठा दिन है। सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम आने वाले कांवरियों का प्रवाह बुधवार को घट गया। जिला प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार से कांवरियों की भीड़ बढ़ेगी। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद बुधवार को देवघर में मौसम साफ है और बारिश भी नहीं हो रही है। लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिस कारण धूप नहीं है और कांवरियों को पैदल यात्रा में सहूलियत में हो रही है। इस बार श्रावणी मेले में राज्य सरकार की ओर से कई नई व्यवस्थाएं की गई है। मेले में क्यूआर कोड आधारित शिकायत सह सुझाव सिस्टम लागू किया गया है। कोठिया में टेंट सिटी बनाई गई है, जिसमें कांवरियों के आवासन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। बुधवार को सुबह में 3 बजे बाबा मंदिर का पट खुला। इसके बाद सबसे पहले स्थानीय तीर्थपुरोहितों ने कांचाजल पूजा की। तब सरकारी पूजा हुई और इसके बाद आम भक्तों का जलार्पण सुबह सवा चार बजे से शुरू हुआ।




Sixth day of Sawan: The flow of Kanwarias reduced, the crowd will increase from Saturday

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने