GA4-314340326 सिकिदिरी थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

सिकिदिरी थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

angara(ranchi)  मुहरर्म पर्व को लेकर सिकिदिरी पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया। मार्च का नेतृत्व सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव कर रहे थे।  ओरमांझी बीडीओ कामेश्वर बेदिया भी में शामिल हुए। फ्लैग मार्च कुटे, खुदीया, लोटवा, सांडी आदि गांव में की गई। डीएसपी अनुज उरांव ने लोगों से आपसी भाई चारगी के साथ पर्व मनाने की अपील की। कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार त्यौहार मनाएं। जुलूस के दौरान सड़क में आवगमन बाधित न हो इसका ध्यान रखे। फ्लैग मार्च में ओरमांझी इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी, सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, एसआई वरुण हजाम, एएसआई बाबूलाल टूड्डू, विजय बेदिया व जवान शामिल हुए।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने