* राष्ट्रपति पहुंचीं देवघर, एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने किया स्वागत
*राष्ट्रपति आज देवघर में, एम्स के 48 छात्र-छात्राओं को बाटेंगीं एमबीबीएस के डिग्रियां
![]() |
देवघर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार। |
![]() |
एम्स में कार्यक्रम स्थल पर अफसरों को दिशा-निर्देश देते डीसी नमन प्रियेश लकड़ा। |
वरीय अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
उधर, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, आईजी अखिलेश कुमार झा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने एम्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एम्स के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही दीक्षांत समारोह के स्थल, सीटिंग अरेजमेंट, पार्किंग, जन प्रवेश, आपातकालीन सेवाओं और बिजली आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था, स्टेज मैनेजमेंट के अलावा एम्स परिसर और रुटलाइन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, एम्स निदेशक, जिला नजारत उपसमाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, डीएमएफटी की टीम व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
President reached Deoghar to attend AIIMS Convocation, read full news
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.