angara(ranchi) जशपुरिया बीएड कॉलेज में गुरुवार को सावन महोत्सव का आयोजन हुआ। उदघाटन जसपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन जैलेंद्र कुमार ने किया। मौके पर प्रशिक्षुओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोक नृत्य, गीत, नाटक और अन्य रंगारंग प्रस्तुति दी। मुख्य आकर्षण मेहंदी और राखी प्रतियोगिता रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निशा प्रेरणा बेक, द्वितीय पल्लवी कुमारी तथा तृतीय स्थान होलिका कुमारी को प्राप्त हुआ। राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल कच्छप, द्वितीय मिक्की मिसेल लकड़ा, और तृतीय स्थान पर आशा जरिया रही। जैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता और सामूहिक भावना को भी प्रोत्साहित करते करता है। विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डा. अनिल कुमार मिश्रा ने सावन महोत्सव को सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया है। मौके पर सहायक प्राध्यापक सजीब कुमार, प्रभा हेनरी, रीमा उपासना कच्छप, शीतल कुमारी, सरिता कुमारी, विभा कुमारी, महफूज अंसारी, रश्मि कुमारी, मनोहर आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.