Silli (Ranchi) : मुरी-रांची रेलखंड पर किता स्टेशन के पास यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काफी दिनों से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है। यहां जो ठेकेदार काम करा रहा है कि उसने वन विभाग से एनओसी लिए बिना ही स्टेशन के समीप स्थित जंगल से बड़ी संख्या में साल के वृक्षों को जड़ से उखाड़ दिए हैं। मजे की बात यह है कि इनमें से कई वृक्ष गायब भी कर दिए गए हैं। ठेकेदार ने जिस जगह से पेड़ों को उखाड़ा है, वहां जंगल से पत्थर लाकर डंप कर दिया है। इस संबंध में जब वन विभाग के प्रभारी वनपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कुछ कागज भेजा है, जिसमें केंद्र सरकार के कार्यों में फॉरेस्ट विभाग से अनुमति लेने की आवश्यकता की बात नहीं कही गई है। इधर, स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार व वन विभाग के अफसर मिले हुए हैं, क्योंकि कोई भी केंद्रीय एजेंसी वगैर राज्य की अनुमति के जंगल से पेड़ नहीं काट सकती है।किता स्टेशन के पास चल रहा विकास कार्य।
Near Kita station, the contractor illegally uprooted many old trees
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.