Deoghar : श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए शिवगंगा में 24 घंटे एनडीआरएफ की तैनात कर दी गई है। यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि शिवगंगा में भक्त स्नान करते हैं। इस दौरान किसी तरह के हादसे को निपटने के लिए एनडीआरएफ की तैनाती की गई है, ताकि आपदा घटित होने की स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके। एनडीआरएफ की 34 सदस्यीय टीम शिवगंगा में 24 घंटे प्रतिनियुक्त रहेगी। साथ ही बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में भी एनडीआरएफ की मेडिकल टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहेगी। डीसी ने बताया कि शिवगंगा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है और पानी गहरा होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के माध्यम से पूरे शिवगंगा सरोवर की 24 घंटे 7 दिन के तर्ज पर मॉनिटरिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद हैं।शिवगंगा में तैनात एनडीआरएफ की टीम के सदस्य
अत्याधुनिक उपकरणों से बचाव कार्य में होगी आसानी
राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर तैनात एनडीआरएफ की टीम के जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। टीम में नई रबड़ की नौका, लाइफ गार्ड, गोताखोरों की टीम, मेडिकल किट एंव अन्य उपकरणों के साथ अपने-अपने चिन्हित स्थल पर प्रतिनियुक्त है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ के चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग अस्टिेंट को भी तैनात किया गया है, जो कि श्रद्धालुओं की सेवा व सहयोग में पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रही हैं।
NDRF will be deployed in Sivaganga for 24 hours: DC
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.