GA4-314340326 सीओ ने सिल्ली व मुरी में तीन शराब दुकानों का किया अधिग्रहण, एक को हैंड ओवर

सीओ ने सिल्ली व मुरी में तीन शराब दुकानों का किया अधिग्रहण, एक को हैंड ओवर

शराब की एक दुकान पर ऑडिट करने पहुंचीं सीओ अरुणिमा एक्का।
Silli (Ranchi): सिल्ली की अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने सोमवार को सिल्ली और मुरी में शराब दुकानों की ऑडिट की। इस दौरान उन्होंने दुकानों के स्टॉक और खरीद-बिक्री का मिलान किया। इसके बाद तीन शराब दुकानों का अधिग्रहण कर लिया। जबकि, ऑडिट के बाद एक शराब को की हैंड ओवर कर दिया। सीओ ने बताया कि पिछले मंगलवार को मुरी में ऑडिट के दौरान एक शराब दुकान को टेक ओवर किया गया था। उसे आज सरकार की नई शराब नीति के तहत हैंडओवर किया गया। मालूम हो कि झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 5 जुलाई तक शराब दुकानों की ऑडिट और हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब यह प्रक्रिया अगले सप्ताह तक खींचने की संभावना है। 



CO acquired three liquor shops in Silli and Muri, handed over one



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने