 |
विशाल सागर, उपायुक्त, देवघर |
Deoghar : जिले में चौकीदार बहाली के सफल अभ्यर्थियों को 14 मई को नियुक्ति-पत्र मिलेगा। यह जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी। उन्होंने बताया कि शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला के आधिकारिक वेबसाइट देवघर https://deoghar.nic.in/notice_category/recruitment/ पर अपलोड दी गई है। ऐसे में सभी नवनियुक्त चौकीदार अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल (शिल्पग्राम ऑडिटोरियम) पर पहुंच कर नियुक्त-पत्र प्राप्त करे। मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। वैसे व्यक्ति जो स्वेच्छा से जरूरतमंद लोगों के लिए ब्लड बैंक के लिए रक्त दान करना चाहते है वे 14 मई को शिल्पग्राम ऑडिटोरियम पहुंच कर शिविर में रक्त दान कर सकते है। ज्ञात हो कि पूर्व में 10 मई को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सह रक्तदान शिविर निर्धारितकिया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था।
Successful candidates of Chowkidar recruitment will get appointment letter on 14th: DC
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.