12 अप्रैल से चल रहा था कीर्तन, वर्षों से चली आ रही परंपरा
 |
नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करते पुरोहित। |
Deoghar : विश्व कल्याण देवनगरी में चलने वाले मास व्यापी कीर्तन का सोमवार को वैसाख पूर्णिमा के दिन समापन हो गया। बम-बम बाबा कीर्तन समाज की ओर से यह कीर्तन चल मास से चल रहा था। समापन के मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा कर कीर्तन का समापन किये, जो पिछले पूर्णिमा 12अप्रैल को संकल्प कर शुरू हुआ था। प्रत्येक गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में रात को कीर्तन किया हो रहा था। साथ ही सोमवार को प्रातः 4.45 बजे को डॉ. मोतीलाल मिश्र (महाराज जी) आचार्य एवम् कीर्तन दल के महामंत्री स्व अनिल खवाड़े के पुत्र सोमनाथ खवाड़े (पुजारी) ने श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा की और रात में मंदिर प्रांगण में कीर्तन कर उसका समापन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रुद्र दत्त द्वारी (बोधु), जवाहर द्वारी मोती द्वारी, विजय पांडेय, मोनू द्वारी, सुग्गा तनपुरिए, विनोद कुंजिलवार, प्रदीप द्वारी, रवि मिश्र, सतीश द्वारी, सेठ पंडित, गणेश खवाड़े ने सहयोग किया।
Month-long kirtan concluded in Devnagri, special prayer was held in Lakshmi Narayan temple
.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.