angara(ranchi) आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा में शुक्रवार को छात्रों के बीच साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग विषय पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विप्रो के कंप्यूटर साइंटिस्ट डॉ राकेश कुमार उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। बताया कि डिजिटल युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग और डेटा लीक जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में छात्रों को जागरूक और सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। प्राचार्य नरेंद्र नाथ महतो ने कहा कि तकनीक का उपयोग जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है उसको सुरक्षित रखना और जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग करना । प्रश्नोत्तर सत्र में पूछे गए प्रश्न का उत्तर डॉ कुमार ने दिया। मौके पर शिक्षक शिवराज कुमार, सुमंत कुमार, सुभाष कुमार, उमेश मंडल एवं शिक्षिका स्नेहा शालिनी आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.