Deoghar : झारखंड एथलेटिक्स संघ और बोकारो जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ओर से 14 वीं राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन बोकारो में सिंथेटिक ट्रैक किया गया। प्रतियोगिता में देवघर के जयराम ने 10 किलोमीटर पैदल चाल और सुमित कुमार ट्रिपल कूद में कांस्य पदक जीता। वहीं मनोज मरांडी 200 मीटर दौड़ में पदक से चूक गए। मनोज को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बतातें चले कि प्रतियोगिता में लगभग 20 राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। देवघर से कुल 11 सदस्य टीम ने प्रतियोगिता में शिरकत की, जिसमें सुमित सिंह, जयराम कुमार पंडित, रंजन कुमार, विनोद कुमार खवाड़े, मनोज मरांडी, प्रेम सोरेन, सत्यम तांती, जितेंद्र यादव, संगीता कुमारी, रोहित बाउरी, एव रंजुला कुमारी शामिल थीं। टीम के साथ प्रबंध कमेटी के चेयरमैन आशीष झा भी साथ थे। आशीष झा ने कहा कि जो गलती खिलाड़ियों ने की है, उसे काफी नजदीक से देखा। कोच के साथ वार्ता कर पदक से चूकने वाले खिलाड़ियों पर कार्य किया जाएगा, ताकि आगे उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके।
देवघर का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों होंगे सम्मानितः डॉ. सुनील खवाड़े
वघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि खिलाडियों ने मान देवघर जिला मान बढ़ाया है, उनको सम्मानित किया जाएगा। अगले महीने जामताड़ा में होने वाले 14 एवं 16 वर्ष के चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के लिए एक सप्ताह का स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा। सिलेक्शन कमेटी और कोच के साथ बैठक कर जल्द रणनीति तैयार की जाएगी। सचिव मनोज मिश्रा, नीतू देवी, सुरेश साह, रवि केसरी, रामू चक्रवर्ती, डॉ अमित प्रसाद, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, निक्की झा, बंटी नंदन सिंह, नीतीश सिंह, अमित झा, प्रमोद यादव, राहुल कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, मनोज पांडेय, राजेश कुमार, दीपक दुबे, प्रकाश मठपति, अजय खवाड़े, आलोक बोस ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी है। यह जानकारी जिला ओलंपिक संघ के सचिवव नवीन शर्मा ने दी।
Senior Athletics Championship: Devghar's Jairam and Sumit won 2 medals, Manoj Marandi missed
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.