 |
मंदिर परिसर में 30 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। |
Deoghar : आईएसआई के लिए काम के आरोप में हरियाणा निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी और उसके बाबा वैद्यनाथ सहित बाबा बासुकीनाथ मंदिर कनेक्शन का खुलासा होते ही बाबा मंदिर की सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से जहां 30 अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति स्थाई तौर पर कर दी गई है, वहीं अब बाबा वैद्यनाथ मंदिर के सभी द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने भी कहा गया है। उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार के निर्देश पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। बाबा मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो, इसको लेकर पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने कहा गया है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों और बलों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए जा रहे हैं। वैसे तो बाबा मंदिर की सुरक्षा को लेकर पहले से ही पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती थी, लेकिन इस मामले को लेकर 30 अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति स्थाई तौर पर करा दी गई है। वर्तमान में 15 पुलिस अधिकारी व 40 महिला एवं पुरुष पुलिस जवान सहित होमगार्ड मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में अलग -अलग शिफ्टों में कार्यरत हैं। सुरक्षाकर्मी शेड्यूल के अनुसार ड्यूटी कर रहे हैं। लगातार सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हैं। अधिकारी और जवानों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी पूरी ईमानदारी और सजगता से निभाएं। ड्यूटी के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है, तो तत्काल पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया है। किसी भी स्तर पर सुरक्षा में कोई चूक न हो। सभी अधिकारी और जवान ड्यूटी समय पर शुरू करें और निर्धारित समय तक पूरी जिम्मेदारी से निभाएं। हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही या सुरक्षा में चूक पाई गई, तो संबंधित अधिकारी या जवान पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बाबा मंदिर देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, इसलिए यहां की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिम्मेदारी समझें कि वह न केवल अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि विशाल जनसमूह की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहे हैं। बाबा मंदिर प्रशासन और पुलिस के तालमेल से श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और सख्ती और भी बढ़ाई जाएगी, ताकि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपनी आस्था प्रकट कर सकें।
बाबा मंदिर की सुरक्षा को लेकर सीसीआर डीएसपी की तैनाती
बा वैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद भी ड्यूटी पर हैं। बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर बाबा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए मौके पर रहकर निगरानी कर रहे हैं।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसके बाबा मंदिर सहित कांवरिया रूट और जसीडीह स्टेशन तक का शूट की गयी व यू–ट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो की जानकारी मिली है। उसके बाद बाबा वैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा– व्यवस्था बढ़ा दी गई है। श्रावणी मेला आने वाला है इसको लेकर बैठक भी हुई है। उस दौरान बाबा मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बाबा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में होमगार्ड तैनात रहते हैं। वर्तमान में पूर्व की तुलना में 30 अतिरिक्त जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह पहले सिर्फ विशेष दिनों पर प्रतिनियुक्त रहते थे। अब इसे स्थायी कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाबा मंदिर के सभी द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगाई जाएगी और बाबा मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के बैग सहित अन्य समानों की भी जांच कराई जाएगी।
-रवि कुमार, एसडीओ सह प्रभारी, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर
Security of Baidyanath temple tightened after Deoghar connection of Pak spy Jyoti Malhotra
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.