![]() |
स्कूल भवन का शिलान्यास करते शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन |
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का कोटा बराबर हो: विधायक राजेश कच्छप
विधायक राजेश कच्छप ने शिक्षा मंत्री से सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का कोटा आधा किए जाने पर चिंता जाहिर किया। बोले सरकार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का बराबर कोटा रखे। इससे ग्रामीण परिवेश के बच्चों को काफी मदद मिलेगी। संचालन बीपीओ पंकज तिर्की ने किया। इस अवसर पर डीइओ विनय कुमार, बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, जिप सदस्य राजेन्द्र शाही, प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, बीपीओ पंकज तिर्की, बीआरपी उमेश शर्मा, गणपति महतो, श्रवण मुंडा, एतवा उरांव, सिद्दीक अंसारी, अब्दुल इमाम, जगेश्वर महतो, छोटेलाल महतो, साकीर अंसारी, लोकनाथ पाहन, प्रदीप साहू, आलम अंसारी, अब्बास अंसारी, राजेन्द्र मुंडा, शिवदास गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे।
बैजनाथ टाटा में ही ओपेन विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अनगड़ा के ग्रामप्रधान लोकनाथ पाहन व महावीर मंडल अनगड़ा के अध्यक्ष जगेश्वर महतो ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अनगड़ा के बैजनाथ टाटा में ही ओपेन विश्वविद्यालय बनाये जाने की मांग की। इसको लेकर आवेदन सौंपा। ज्ञात हो कि राज्य सरकार के द्वारा बैजनाथ टाटा में जमीन चिन्हित किया गया था। इसके बावजूद कतिपय कारणों से मामला ढंडा बस्ता में चला गया।
स्टील फ्रेमिंग पर तैयार होगा स्कूल भवन
डीइओ विनय कुमार ने बताया कि स्कूल कमरा का निर्माण एलजीएफएस तकनीक से किया जाएगा। पहले से कस्तूरबा स्कूल का मुख्य बिल्डिंग दो फलोर का बना हुआ है। तीसरे तल्ले का निर्माण एलजीएफएस(लाइट गेज फ्रेमिंग स्ट्रक्चर) तकनीक से किया जाएगा। इसके तहत स्टील से वाटरप्रूफ व तापमानरोधी भवन का निर्माण होगा। यह काफी हल्का और मजबूत होगा। जिससे बिल्डिंग में इसका असर नही होगा। लागत भी कम होगी। इसमें स्मार्ट क्लास रूम
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.