 |
मृतक सोनू महतो |
Angara(ranchi) मासू के फुटबॉल खिलाड़ी सोनू महतो(22) ने रविवार की देर रात अपने घर के पंखा से फांसी लगाकर सुसाइट कर किया। सोनू मासू गांव निवासी राधाकांत महतो का पुत्र था। सोमवार की सुबह में स्वजनों ने सोनू का शव फंदे से लटका देखा। सोनू फुटबॉल का बढ़िया प्लेयर था। वह मासू, टाटीसिलवे आदि क्लब से फुटबॉल खेलता था। वह तीन भाई में सबसे छोटा था। तीनों भाई बेहतरीन फुटबॉलर है। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि प्रेम प्रसंग के कारण सोनू ने सुसाइट किया है। सोनू की मौत पर राजेंद्र यूनाइटेड गेतलसूद के अध्यक्ष राजेंद्र शाही मुंडा, सीईओ जैलेंद्र कुमार, टाटीसिलवे एफसी के बिगना महतो, जगदीश नायक, प्रकाश यादव, राजेश पाहन, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, रामसाय मुंडा, आजसू प्रखंड अधिक अध्यक्ष जगरनाथ महतो आदि ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.