GA4-314340326 जमीन विवाद में मछुआरे को पीट-पीट कर मार डाला

जमीन विवाद में मछुआरे को पीट-पीट कर मार डाला

 * कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव की घटना

शव के पास बिलखते परिजन।

Deoghar : जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में मछली मारने के विवाद में मछुआरा संजय कापरी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, संजय उक्त तालाब में मछली मार रहा था, तभी तालाब के मालिक मनु राउत अपने लोगों को इकट्ठा कर संजय की पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर संजय की मौत  हो गई। वही मामले को लेकर संजय कापरी के ससुर ने बताया कि संजय कापरी अपने ससुराल में ही रहता था और यहीं पर जीवन यापन किया करता था, वहीं उन्होंने बताया कि हाल में ही गांव में एक जमीन का टुकड़ा उनके नाम का मिला था, जिसे मनु राउत अपने नाम पर करना चाहता था और मछली चोरी का बहाना लगाकर इसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे इसकी मौत हो गई है, फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है, इधर मामले को लेकर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।




Fisherman beaten to death in land dispute


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم