![]() |
समर कैंप में शामिल बच्चें |
ग्रामीण परिवेश के मेधावी बच्चें करें सके मुख्यधारा के बच्चों का मुकाबला: मुखिया रौशनलाल मुंडा
मुखिया रौशनलाल मुंडा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से स्कूली बच्चों में अपने करियर के प्रति जागरूकता होती है। अभी तक करियर के प्रति जागरूकता व जानकारी के अभाव में ही ग्रामीण परिवेश के मेधावी बच्चें मुख्यधारा के बच्चों से पीछे रहते आ रहे है। लगातार इस तरह के कैंप का आयोजन सिरका पंचायत में समय समय पर किया जाएगा। सिरका पंचायत को शैक्षणिक दृष्टिकोण से आदर्श बनाया जाएगा। झारखंड राय विश्वविद्यालय के प्रो. संजय कुमार ने समर कैंप में करियर काउंसलिंग की जानकारी दी। फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार ने कहा कि पूरनचन्द फाउंडेशन के द्वारा निरंतर कला, संस्कृति और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से युवाओं, किसानों और बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर फाउंडेशन टीम के अमरदीप कुमार, अजीत महतो, सत्यम, अमन कुमार, वागीशा आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.