GA4-314340326 Deoghar : अवैध स्टैंड को लेकर छापेमारी, पांच बसों से वसूला फाइल, दो जब्त

Deoghar : अवैध स्टैंड को लेकर छापेमारी, पांच बसों से वसूला फाइल, दो जब्त

आईएसबीटी से बाहर शहर में बस खड़ी कर पैसेंजर उठाते एजेंट।
Deoghar : 42 करोड़ की लागत से बाघमारा में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। दस  अप्रैल से आईएसबीटी से बसों का परिचालन हो रहा है और पुराना मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को प्रशासन ने बंद कर दिया है। इसके बाद भी यात्री बसों के जहां-जहां गाड़ियां खड़ी कर सवारियां उठा रही है। इससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में नियमों की अवहेलना करते हुए यत्र-तत्र चौक-चौराहे से बसों का संचालन को लेकर सघन जांच अभियान चला कर कार्रवाई की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के संचालन के नाम पर चौक-चौराहों से गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में आज के जांच अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल पांच बसों से फाइन वसूला गया और दो बसों को जब्त किया गया। साथ ही सघन जांच अभियान चलाते हर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।




Deoghar: Raid on illegal stand, files recovered from five buses, two seized


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم