![]() |
चिड़ियों को पानी पिलाने की व्यवस्था करते लोग। |
Deoghar : गर्मियों में पेड़ों की कटाई और रेडीमेड जीवनशैली के कारण पक्षियों को दाना-पानी मिलना मुश्किल हो गया है। पहले छतों पर अनाज सुखाने से उन्हें भोजन मिल जाता था, पर अब ऐसा नहीं हो रहा। इनरव्हील क्लब आॅफ देवघर की अध्यक्ष अर्चना भगत के नेतृत्व में सभी सदस्यों को अपने घर या आसपास बर्ड फीडर लगाने की सलाह दी है, जिसमें पक्षियों के लिए रोजाना थोड़ा दाना और पानी रखा जाए। इस अभियान में सरिता अग्रवाल, रश्मि रंजन, सारिका साह, ज्ञानी मिश्रा, प्रीति जायसवाल, नमिता भगत, रेखा सिंघानिया, इन्दु नायक और श्वेता केसरी सक्रिय रहीं।
Bird feeder campaign for birds in summer
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.