Giridih : रोटरी क्लब, गिरिडीह (Rotary Club, Giridih) द्वारा 14 से 21 फरवरी तक रोटरी नेत्र चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया है। मरीजों के चयन के लिए प्रारंभिक जांच रविवार को शुरू हुई। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सज्जन डोकानिया, डॉ. शशि भूषण चौधरी, डॉ. विकास माथुर, डॉ. विनय गुप्ता और डॉ. विकास लाल ने कैंप में निबंधित 85 लोगों की जांच की। इनमें 45 लोगों का चयन किया गया। इन सभी का अमेरिका से आने वाली डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन करेगी। मरीजों का रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, कैंप संयोजक विजय सिंह, राजेंद्र बगड़िया, प्रकाश सहाय, अमित गुप्ता, नवीन सेठी, गुरप्रीत सिंह, मनीष वर्णवाल, सारंग केडिया, देवेंद्र सिंह, मनीष तर्वे, विकास बगड़िया, अभिषेक जैन, आशीष तर्वे, अमित अग्रवाल, प्रशांत बगड़िया, डॉ. तारकनाथ देव सहित रोटरी नेत्र चिकित्सालय के कर्मियों का योगदान रहा।मरीजों की प्रारंभिक जांच के मौके पर मौजूद डॉक्टर्स।
Rotary Club Giridih: Plastic surgery camp from 14 to 21 February, preliminary examination of patients begins
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.