angara(ranchi) नाइटिंगल स्कूल आफ नर्सिंग मिलन चौक हेसल के द्वारा मगलवार को मासू स्कूल में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व नर्सिग स्कूल की प्रिंसिपल लखिया लकड़ा कर रही थी। स्कूल के शिक्षक सीताराम महतो ने संचालन किया। स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत बच्चों को हाथ धोना, मौखिक स्वच्छता, संतुलित आहार, मासिक धर्म स्वच्छता, यातायात नियमों की जानकारी, मादक द्रव्यों के सेवन से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गई। लखिया लकड़ा ने बताया कि किसी भी प्रकार के स्वच्छता का प्रारंभ स्वयं से करनी होती है। स्कूली बच्चों को स्वच्छता के बारे में दी गई जानकारी आजीवन याद रहता है। इस मौके पर हुलास डाडेल, प्रतिभा महतो, प्रिया एंजेल कुजूर, स्वर्णलता तेरेसा कुजूर, राज डूलेनवती, स्कूल के प्रधान अध्यापक नीलम अंजू पूर्ति, शीलमोहन कुम्हार, प्रकाश कुमार, प्रभा कुमारी, रश्मि मंजू टोप्पो, नीलिमा कुमारी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.