GA4-314340326
बारूडीह में लगाया निशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर
बारूडीह में लगाया निशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर
NovbhaskarHundrufall0
rahe(ranchi) मानिक चंद्र महतो इंटर कॉलेज बारूडीह, पारमडीह में लायंस क्लब का रांची ईस्ट के द्वारा निरामिया अस्पताल कोकर रांची एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति रांची एवं स्व नंदकिशोर लाल गुप्ता के परिवार के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष कुरमाली भाषा परिषद के डॉ राजाराम महतो, डॉ किरण चौधरी, सीदाम महतो, प्रो नीना महतो आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ राजा राम महतो ने सभी आए हुए अतिथियों का फूल माला व बुके देखकर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में धीरज महतो एवं उनकी टीम ढोल वादक हेमली कुमारी बाल कलाकार अश्वनी कुमार महतो ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ-साथ कई और लोकगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रदीप वर्मा फाउंडेशन की ओर से लगभग 200 से अधिक जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में हरिदास महतो की देखरेख में 50 से अधिक मरीजों के आंखों का जांच की गई। शिविर में आए लोगों से उन्होंने कहा कि आंख को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जी, आंवला, दूध व 8 घंटे की गहरी नींद जरूरी है। इस मौके पर प्राचार्य संजीव महतो, खुदी मुंडा, गौर महतो, विपंभर महतो, रविंद्र नाथ महतो, रीता महतो, बसंत महतो, धीरेन महतो, प्रवीण कुमार, कुलदीप महतो, मनोज महतो,आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.