*गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मोदी आर्काइव ने जारी किया वीडियो, 95 वर्षीय गीता देवी शर्मा के वीडियो को 10 घंटे में मिले 12 हजार से अधिक व्यूज
Deoghar: शहर के कास्टर टाउन निवासी 95 वर्षीय महिला गीता देवी शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बड़ी प्रशंसक हैं। मूलत: राजस्थान की रहने वाली गीता देवी शर्मा (Geeta Devi Sharma) नरेंद्र मोदी को भाई जैसा मानती हैं। मोदी को रोजाना समाचारों में देखती हैं और उनके कार्यों की प्रशंसा करती हैं। गीता देवी भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल को देख चुकी हैं और उनसे मोदी की तुलना हमेशा करती हैं। घर में परिजनों से गीता देवी कहती हैं कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को अबतक नहीं मिला है। दादी के मुंह से मोदी की प्रशंसा सुनकर गीता देवी की तरफ से उनके पोते रमन भारद्वाज (Raman Bhardwaj) ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। जिसका प्रधानमंत्री की ओर से जवाब आया है। प्रधानमंत्री का पत्र पाकर गीता देवी खुशी से झूम उठीं। इसके बाद मोदी आर्काइव की टीम देवघर पहुंची और गीता देवी, उनके पुत्र, पोते व अन्य परिजनों का इंटरव्यू लिया। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व एक्स पर मोदी आर्काइव ने उक्त वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो को दस घंटे में 12 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। गीता देवी के पुत्र संजय भारद्वाज (Sanjay Bhardwaj) राजद (RJD) से जुड़े हैं और मधुपुर विधानसभा से राजद की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।
देवघर आगमन पर पीएम मोदी का वीडियो देख भावुक हो गई थीं गीता
प्रधानमंत्री जुलाई 2024 में देवघर आए थे, तब उनके पोते ने पीएम के बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की वीडियो गीता देवी को दिखाई तो वे भावुक हो उठीं। हर दिन समाचार में पीएम मोदी को गीता देवी देखना पसंद करती है। अगर उनसे जुड़े समाचार संयोग से किसी दिन नहीं दिखते हैं तो गीता देवी पोते और बेटे से पूछने लगती है कि आज मोदी जी का समाचार क्यों नहीं आ रहा है। मोदी से गीता देवी के इस लगाव को देखते हुए उनके पोते ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।
सुनील मिश्रा बोले- प्रधानमंत्री मोदी सर्वकालिक लोकप्रिय राजनेता
मोदी आर्काइव के वीडियो पर भाजपा के संथाल परगना प्रमंडल पूर्व मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता हैं। उनकी लोकप्रियता समाज के हर वर्ग में बढ़ रही है, वह उन्हें सर्वकालिक लोकप्रिय राजनेता सिद्ध करेगी। शतायु की ओर अग्रसर हो रही गीता देवी शर्मा अपने पूर्व की 2 पीढ़ियों और बाद की 4 पीढ़ियों सहित 7 पीढ़ियों के जीवन को देखा है। राजस्थान में रजवाड़ों के शासन से लेकर स्वतंत्र भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल को देख चुकी इस धर्म परायण महिला के जीवनकाल में हिंदुत्व और कर्मयोग की प्रधानता रही है। युवा पीढ़ी के साथ-साथ ऐसे वरिष्ठ लोगों का लगाव और स्नेह ही किसी राजनेता को सर्वाधिक लोकप्रिय से सर्वकालिक लोकप्रिय बनाता है।
मोदी आर्काइव ने एक्स पर इस वीडियो को किया है पोस्ट
![]() |
| परिजनों के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी पढ़तीं गीता देवी शर्मा। |


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.