GA4-314340326
सीनियर एसपी 20 अगस्त को करेंगे फुटबाल टुर्नामेंट का उदघाटन
सीनियर एसपी 20 अगस्त को करेंगे फुटबाल टुर्नामेंट का उदघाटन
NovbhaskarHundrufall0
angara(ranchi) सात दिवसीय बिरसा मुण्डा फुटबाल टुर्नामेंट का उदघाटन 20 अगस्त को रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) चंदन सिन्हा अपराहन एक बजे करेंगे। सभी मैच इइएफ मैदान में खेला जाएगा। टुर्नामेंट संयोजक उमेश कुमार बड़ाईक व अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुषमा देवी ने बताया कि 28 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा। बालक वर्ग के विजेता को एक लाख, बालिका वर्ग के विजेता को 31 हजार रूपया पुरस्कार में दिया जाएगा। आयोजन समिति में जैलेन्द्र कुमार, अमर महतो, जगदीश नायक, सुमित बैठा, बिगना महतो, माधुरी देवी, कृष्णा पाहन, सोहन पाहन, अर्जुन महतो, साहिल महतो, कार्तिक महतो को रखा गया है।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.