angara(ranchi) उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान को जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत सरकार की पहल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नशामुक्त और स्वस्थ भारत की स्थापना करना है। जागरूकता अभियान में नशीली पदार्थों के उपयोग व इसके खतरे के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर
प्रोवीसी प्रो. सौरव चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, कार्यक्रम का समन्वयन डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ. जयंतीका पाल फैकल्टी आदि उपस्थित थे। प्रो. सौरव चतुर्वेदी ने छात्रों से नशे से दूर रहने व अपने समुदायों को सतर्क रहने के लिए जागरूक करने का आहवान किया। फार्मेसी विभाग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सभी छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने परिसर और उससे बाहर एक नशा मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने की शपथ ली।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.