* पिकअप ऑटो से अर्घ्य देने छठ घाट जा रहे थे लोग
* बाइक सवार को बचाने के लिए चालक ने ऑटो डिवाइडर की ओर मोड़ा
* सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
सोमवार को अहले सुबह साढ़े पांच बजे के लगभग रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ बस्ती शिव मंदिर के पास एनएच 39 में भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में दो महिला समेत एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। सभी घायलों का इलाज सीएचसी रातू में की गई। मरने वालों में कमला देवी ( 55 ) पति रामचंद्र यादव, अराध्या कुमारी (9 ) पिता विनोद साहु और कौशल्या देवी (55) पति यदुनंदन प्रसाद शामिल हैं। वहीं, घायलों में कमला देवी (55 ) पति नंदू साव , निक्की कुमारी (22) पिता नंदू साव, रूना देवी ( 50) पति नंदु साव, प्रियंका देवी (44) पति घनश्याम साहु, रंजना कुमारी (15) पिता राजेश साहु, सुषमा देवी (50) पति विनोद कुमार , कार्तिक (6) और अभिमन्यू ( 8 पिता) विनोद साहु शामिल हैं। निक्की कुमारी की स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जो देखा...
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप टेंपो जेएच 01 ईई 1383 तेजगति से रातू बड़ा तालाब की ओर जा रही थी। इसी बीच काठीटांड़ शिव मंदिर के पास हाईवे मे एक बाईक को बचाने के क्रम में पिकअप ड्राइवर ने अपनी ऑटो को डिवाइडर की ओर घुमा दिया जिससे पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गया उधर से आ रही है ट्रैक्टर में रही सही कसर पूरी कर दी और पिकअप टेंपो का एक साइड का हिस्सा को काटते हुए निकल गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना घट गई। बताते चले की इस मालवाहक पिकअप टेंपो में काफी संख्या में छठवर्ती सवार थे।
व्रती को भी गंभीर चोट...
जानकारी के अनुसार रातू प्रखंड के चटकपुर स्थित रोड न चार के रहने वाले नंदू साव के घर पर छठ पूजा हो रही थी। नंदू साव की पत्नी रूना देवी छठ पूजा कर रही थी। सोमवार को सुबह सभी मालवाहक पिकअप टेंपो में सवार होकर चटकपुर गांव से रातू बड़ा तालाब की ओर छठ पूजा को लेकर अर्घ्य देने आ रहे थे और यह हादसा हो गया।
पीसीआर-टाइगर मोबाइल ने पहुंचाया अस्पताल
जिस वक्त यह घटना घटी। उस समय सड़क पर लगभग सन्नाटा था। पीसीआर और मोबाइल टाइगर सभी छठव्रतियों को लेकर रातू बड़ा तालाब में अपनी सेवा दे रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि एनएच 39 में काठीटांड़ बस्ती के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। तुरंत पीसीआर और टाइगर मोबाइल घटना स्थल पर पहुंच गए। आनन फानन में सभी घायलों को निकाल कर टेंपो में सवार कराकर हॉस्पिटल पहुंचवाया। जिससे काफी लोगों की जान बच गई।
घटनास्थल और अस्पताल में था भयावह दृश्य
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मचा हुआ था। परिजनों से लेकर देखने वाले सभी लोगों की चीत्कार से दिल दहल उठ रहा था। वहीं सीएचसी रातू में तो और भी बुरा हाल था। कमला यादव के पति रामचंद्र यादव बार बार बेहोश हो जा रहे थे। बहु का भी रो रो कर बुरा हाल था। जबकि अराध्या कुमारी की मां की चीत्कार पूरी अस्पताल में गूंज रही थी अपनी 9 साल की बेटी की मौत पर बार-बार दांत लग रहा था। इसके अलावा अन्य परिजनों की भी यही स्थिति थी।
Ratu: Accident with devotees going to Chhath Ghat, 3 dead, 8 injured
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.