Chanho (Ranchi) | चान्हो थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म हुआ है। लोहरदगा जिले की रहनेवाली पीड़िता चान्हो थाना क्षेत्र स्थित अपनी मौसी के घर शादी समारोह में आई थी। सोमवार रात को वह अपनी सहेलियों के साथ शादी में शरीक थी। रात करीब 10 बजे वह पेशाब करने निकली तो पीछे पीछे आरोपी भी वहां पहुंच गया है और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी बार-बार कुआं में धकेलने की धमकी दे रहा था और मारपीट कर रहा था। इधर, घटना के बाद किसी तरह पीड़िता शादी घर में वापस पहुंची और अपने दोस्तों को आपबीती बताई। लोहरदगा स्थित अपने घरवालों को फोन पर घटना की सारी जानकारी दी। चान्हो पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रांची भेजा है।
आरोपी ने पीया कीटनाशक
दुष्कर्म के आरोपी सुरज उरांव ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर जब कीटनाशक पीया, तब दरवाजा नहीं खोले जाने पर आसपास के युवकों ने जबरन दरवाजा तोड़ा और उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। आश्चर्य की बात यह है कि नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी जब अस्पताल और इसके बाद जब थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी ने आरोपी को वापस घर भेज दिया।
Chanho: Minor girl from Lohardaga raped, police sent the accused home
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.