silli(ranchi) लोकसभा चुनाव को लेकर सिल्ली प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों पर पुलिस चौकी तैनात की गई है। जहां पर पुलिस के द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इन नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं इसके निरीक्षण के लिए प्रखंड विकास सह अंचल पदाधिकारी रेणु वाला झारखंड बंगाल सीमावर्ती गेटवे आफ झारखंड मुरी पहुंची एवं निरीक्षण किया निरीक्षण के द्वारा उन्होंने कहा कि नहीं चलेगी वाहन चेकिंग में कोताही। हर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखें एवं नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई अवश्य करें। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस चौकी झारखंड बंगाल सीमावर्ती गेटवे आफ झारखंड, के अलावा श्याम नगर स्थित राडू नदी पुल के समीप, गडेवीर स्वर्णरेखा नदी के समीप, तथा असुरकोडा स्वर्ण रेखा पुल के समीप लगाया गया। जहां से हर आने जाने वाले वाहन के साथ-साथ लोगों पर नजर रख रहे हैं।
नहीं चलेगी वाहन चेकिंग में कोताही : बीडीओ
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.