silli(ranchi) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुरी रेलवे अस्पताल में मौजूद दवाइयों के बारे में जानकारी लेते हुए मेडिकल कैंप लगाया गया। इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि दवाओं का सुरक्षित भंडारण, रोगी को सुरक्षित रखता है। अगर दवाओं को सही तरीके से स्टोर न किया जाए, तो इनसे आकस्मिक विषाक्तता का खतरा उत्पन्न हो सकता है। दवाओं को सही तरीके से स्टोर न किया जाए, तो इनकी प्रभाविकता में कमी आ सकती है या रोगी के लिए नुकसान का कारण बन सकती हैं। दवाओं को उनके मूल और सही तरीके से लेबल किए गए कंटेनर में ही स्टोर करें। अगर आप पिल-बॉक्स या किसी दूसरे दवा रखने वाले डिब्बे का उपयोग कर रहे हैं, तो दवा के मूल, लेबल किए हुए कंटेनर में ही रखें। मेडिकल कैंप में एनसीडी स्क्रीनिंग, रोगियों का उपचार तथा सलाह दिया गया। इस मौके पर लिपिक संजीव कुमार महतो, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी विजय कुमार, नीरज शर्मा, अमरदीप कुमार, नीरज कुमार, जीएनएम सुषमा होरो, एएनएम नरगिस खातून समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।
मुरी रेलवे अस्पताल में मेडिकल कैंप, दवाओं की दी जानकारी
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.