GA4-314340326
big breaking: जोन्हा के गौतमधारा जंगल में महुआ की डोरी चुनने गई महिला की वज्रपात से हुई मौत
big breaking: जोन्हा के गौतमधारा जंगल में महुआ की डोरी चुनने गई महिला की वज्रपात से हुई मौत
NovbhaskarHundrufall0
मृतका कमला देवी
Angara (Ranchi) जोन्हा के गौतमधारा के समीप सोमवार की शाम पांच बजे हुई वज्रपात की चपेट में आने से कमला देवी(25) की मौत हो गई। मृतका कमला देवी गौतमधारा निवासी अजय मुण्डा की पत्नी थी। घटना के समय कमला गौतमधारा जंगल में महुआ की डोरी चुनने गई थी। इसी बीच आंधी पानी शुरू हो गया। पानी से बचने के लिए वह महुआ पेड़ के नीचे छिप गई। इसी बीच हुए वज्रपात से मौके पर उसकी मौत हो गई। गुड़ीडीह के मुखिया विजय उरांव ने सरकार से मृतक के स्वजन को आपदा राहत कोष से चार लाख रूपया की मुआवजा राशि देने की मांग की है।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.