GA4-314340326 अनगड़ा में दिनदहाड़े घर के अंदर से कार व स्कूटी की चोरी

अनगड़ा में दिनदहाड़े घर के अंदर से कार व स्कूटी की चोरी


angara(ranchi)  अनगड़ा थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड बेड़वारी से दिन-दहाड़े दोपहर 12 बजे घर के अंदर पार्क एक कार व एक स्कूटी की चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि बेड़वारी निवासी कुलदीप साहू अपने घर में सफेद रंग का स्विफट कार(जेएच01डीएच 9362) व काला रंग का एक्टिवा स्कूटी(जेएच01डीजे 2072) पार्क करके एक घंटा पहले ही अपने पुराना घर बेड़वाडी बस्ती गया था। कुलदीप अपने नये घर के गेट में ताला बंद करके गया। दोपहर बारह बजे उसे बगलगीरों ने गेट खुला होने की जानकारी दी। जैसे ही वह अपने घर पहुंचा तो देखा कार व स्कूटी गायब है। गेट का ताला तोड़कर कार व स्कूटी की चोरी की गई। कुलदीप ने बताया कि स्कूटी में चाभी लगा हुआ था। और स्कूटी की डिक्की में कार का चाभी रखा हुआ था। इसलिए गेट का दरवाजा तोड़ते ही कार व स्कूटी को स्टार्ट के चोर ले गये। संभवत कोई नजदीकी या जानकारी लोग का ही इसमें हाथ हो। इस मामले में अनगड़ा थाना को सूचना दी गई है। अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने बताया कि आसपास कोई सीसीटीवी भी नही है। लेकिन इस मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि हेसल के पास एक सीसीटीवी में कार को टाटीसिलवे की तरह जाते हुए देखा गया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने