angara(ranchi) अवैध कब्जाधारियों के विरोध के कारण बुधवार को रांची जिला प्रशासन की टीम गेतलसूद स्थित जियाडा इंडस्ट्रियल एरिया की अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं कारा सकी। बाद में प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों के आग्रह पर प्रशासन ने अपनी कारवाई कुछ दिनों के लिए टाल दिया। इस दौरान कब्जा धारियों को सरकार या कोर्ट का स्टे ऑर्डर या वैधानिक पत्र लाने को कहा गया। स्टे आर्डर या वैधानिक पत्र नहीं लाने पर फिर से क्वार्टर खाली करने की कारवाई की जाएगी। अनगड़ा सीओ राजू कमल, अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार, जियाडा के प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन की टीम जमीन खाली कराने पहुंची थी। अनगड़ा सीओ राजू कमल ने बताया कि कुछ दिनों का समय दिया गया है। स्टे ऑर्डर नहीं लाने फिर से अवैध कब्जा हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी।
क्या है मामला:
गेतलसूद स्थित जियाडा की भूमि पर वर्ष 2014 में हाई कोर्ट द्वारा विवान इंडस्ट्रीज को 28 एकड़ जमीन आवंटित किया गया। कालक्रम में 16.50 एकड़ के एक भूखंड में विवान इंडस्ट्रीज संचालित है। लेकिन शेष 11.50 एकड़ भूमि में बने क्वार्टर पर अवैध कब्जा है। इस क्वार्टर में पूर्व में संचालित नालंदा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कुछ कामगार सहित अन्य का कब्जा है। इस आवासीय परिसर व इसके बगल के खाली मैदान को विवान इंडस्ट्रीज को हाई कोर्ट ने आवंटित किया। इस मामले में कई कानूनी प्रक्रिया के बाद एसडीओ रांची के निर्देश पर आज प्रशासन की टीम जमीन खाली कराने पहुंची थी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.