GA4-314340326 युवा संघ गेतलसूद का सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 दिसंबर को, गौरीशंकर मुंडा बने अध्यक्ष

युवा संघ गेतलसूद का सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 दिसंबर को, गौरीशंकर मुंडा बने अध्यक्ष

angara(ranchi)  युवा संघ गेतलसूद के द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को गेतलसूद के बुकी मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कंबल वितरण व शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोजन समिति के सफल संचालन को लेकर एक कमिटि का गठन किया गया। अध्यक्ष गौरीशंकर मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय राज, सचिव संजीव सिंह उर्फ गुडडू सिंह, कोषाध्यक्ष वीरू महतो, उपाध्यक्ष राजेश लोहरा, शिशु उरांव, रितिक मंडल, सुनील, राजन महतो, शिवा महतो, बिटटू ठाकुर, बालसाय, अजय आर्या, सहसचिव प्रीतरंजन प्रसाद, संदीप लोहरा, अजीत महतो, उत्तम महतो, अमित चौधरी, मुन्नी महतो, प्रदीप उरांव को बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष अज राज ने बताया कि करीब पांच सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। जबकी जयराम हास्पीटल उकदीद मोड़ ओरमांझी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने