 |
| विजेता को सम्मानित करते रामटहल चौधरी |
angara(ranchi) आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा में शनिवार को दो दिवसीय प्रथम बिरसा मुंडा झारखंड ओपन कराटे प्रतियोगिता 2025 का उदघाटन किया गया। इसका उदघाटन खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, स्कूल के निदेशक डा. रूद्रनारायण महतो, प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो, शिहान विमल आनंद नाग व सेंसई महादेव गोप ने किया। इस मौके पर
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के अनुशासन, साहस, परिश्रम और संघर्षशीलता का अद्भुत उदाहरण है। खेल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास भी करते है। विद्यालय द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने कह ग्रामीण क्षेत्र में इस स्तर की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत प्रशंसनीय है। इससे सभी बच्चों को समान अवसर प्राप्त होता है और वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है। आज खेले के कई इवेंट के विजेताओं अलीशा कुमारी, सान्वी महतो, जानवी कुमारी, मिलर कुमार महतो, रोशन महली, अभिषेक केसरी, इंद्रदेव कुमार, लखन टुडू, विशाल राज को पुरस्कृत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.