angara(ranchi) जोन्हा में सोमवार से तीन दिवसीय शुभ संदेश प्रार्थना सभा 2025 शुरू हुआ। प्रार्थना सभा का उदघाटन सिल्ली विधायक अमित कुमार ने किया। इसका आयोजन द जीसस इज लाइफ सोसाइटी जोन्हा कर रही है। तीन दिनों तक भजन व प्रार्थना के माध्यम से लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ क्षेत्र में सुख शांति बना रहे इसकी प्रार्थना की जाएगी। संचालन अश्वन तिर्की कर रहे थे। 22 अक्टूबर को इसका समापन होगा। अश्वन तिर्की ने बताया कि प्रार्थना सभा में मानसिक व शारारिक रूप से अस्वस्थ लोगों के लिए विशेष प्रार्थना किया जाएगा। मुख्य वक्ता पास्टर तमिलनाड़ु से केटी चार्ल्स रविकुमार, पास्टर पी जावेश फिलीप व पास्टर सामुयल आइवन, रांची से पास्टर एम माइकल शामिल है। शुभ संदेश प्रार्थना सभा के आयोजनकर्ता पास्टर सामुएल लकड़ा, पास्टर इलियाजर लकड़ा व भाई अश्वन तिर्की ने बताया कि आसपास के गांव के साथ ही कई जिलों से कलीसिया समाज के लोग शामिल हो रहे है। अतिथि के रूप में झामुमो नेता दिनेश प्रजापति, युवा समाजसेवी विकास साहू सहित आयोजन समिति के महेश उरांव, सुनीता तिर्की, मुन्नी तिर्की, कार्तिक तिर्की, संजय उरांव, सामुएल लकड़ा, इलिजायर लकड़ा, सोनू उरांव, मंजू देवी, आशा लकड़ा, मेसी लकड़ा, सिमोन लकड़ा, महेन्द्र तिर्की, रीना तिर्की, राजू तिर्की, बीरबल उरांव आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.