![]() |
| उर्मिला देवी को प्रमाण पत्र देते सीओ राजू कमल |
क्या है मामला..अनगड़ा मौजा के खतियानी रैयत के वंशज उर्मिला देवी के खाता नंबर 141, प्लाट नंबर 94 वगैरह कुल रकबा 1.69 एकड़ भूखंड 1932 में खतियान में चढ़ गया लेकिन उसका राजस्व निर्धारित नही हुआ। जिससे खतियान बनने के बाद उसका राजस्व रसीद कटा ही नही। उर्मिला देवी पिछले 20 वर्षो से लगान रसीद निर्गत कराने को लेकर लगातार अंचल कार्यालय अनगड़ा का चक्कर लगा रही थी। अनेक अंचल पदाधिकारी बदले लेकिन समस्या बनी रही। अंचल पदाधिकारी राजू कमल बताते है दो वर्ष पूर्व मेरे संज्ञान में मामला आया। मामले की गंभीरता को देखा तो रिपोर्ट बनाकर एलआरडीसी को भेजा गया। राजस्व निर्धारण को लेकर एलआरडीसी कोर्ट में स़ुनवाई हुई। कुछ दिन पहले की राजस्व का निर्धारण किया गया, आज उसका आनलाइन रसीद निर्गत कर दिया गया। 93 साल बाद रसीद पाकर पूरा परिवार काफी खुश हुआ। अंचल पदाधिकारी राजू कमल ने बताया कि डेढ़ माह से झारनेट आनलाइन सिस्टम काफी धीमा था। जिससे काम काफी प्रभावित हुआ। झारनेट ठीक से काम करे तो और बेहतर किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.