GA4-314340326 पुलिसकर्मी देश व समाज की सुरक्षा को लेकर देता है सर्वोच्च बलिदान: डिप्टी कमांडेंट

पुलिसकर्मी देश व समाज की सुरक्षा को लेकर देता है सर्वोच्च बलिदान: डिप्टी कमांडेंट

angara(ranchi)  पुलिस संस्मरण दिवस पर चतरा स्थित जैप 2 में मंगलवार को परेड का आयोजन हुआ। जैप 2 के डिप्टी कमांडेंट अविनाश कुमार ने परेड की सलामी ली। इस दौरान इस वर्ष बलिदान हुए सभी पुलिस कर्मियों को नमन किया गया। शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई। डिप्टी कमांडेंट अविनाश कुमार ने कहा कि एक पुलिस संस्मरण दिवस हर एक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्य की याद दिलाता रहता है। एक पुलिसकर्मी हमेशा अपना सर्वोच्च बलिदान देश व समाज की सुरक्षा के लिए ही देता रहा है। आज के दिन हम ऐसे बलिदानी के परिवार को याद कर उनको सम्मानित करते है। इस अवसर पर गृहपाल निरीक्षक चन्द्रमोहन लोहरा, प्रमोष्अ अवर निरीक्षक सिमोन किस्पोटटा, अवर निरीक्षक भरत सिंह, रामप्रवेश पंडित, शिवकुमार सिंह, सचिदानंद राम सहित अन्य बलकर्मी उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने