angara(ranchi) गैर सरकारी संस्था जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के ढ़ेलवाखुट्टा स्थित केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री रहे और 500 से भी अधिक रियासतों को अखंड भारत में सम्माहित किया। उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिए प्रेरक है।र देश के युवा उन्हें अपना आदर्श मानकर कार्य करें और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लें। संचालन कोषाध्यक्ष रमन कुमार ने किया मौके पर संस्थान के सोशल मीडिया आईटी प्रभारी संदीप कुमार वर्मा, सदस्य अजीत कुमार, हरि करमाली, नरेश तुरी, मनोज करमाली, दीपक राम, नारायण स्वर्णकार, संतोष कुमार, ताहिर हुसैन, नंदलाल करमाली आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.