GA4-314340326 पांच दिवसीय 38वां गांधी जयंती फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन बनी बानपुर

पांच दिवसीय 38वां गांधी जयंती फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन बनी बानपुर

angara(ranchi)  गांधी जयंती के मौके पर गंगाघाट मैदान में आयोजित 38वां पांच दिवसीय फुटबाल टुर्नामेंट को बानपुर की टीम ने जीत लिया। सोमवार को खिताबी मुकाबले में बानपुर ने पैका को 3-0 गोल से हराया। विजेता व उपविजेता सहित आठ टीमों को पुरस्कार स्वरूप एक एक खस्सी प्रदान किया गया। टुर्नामेंट का आयोजन ज्योति क्लब गंगाघाट ने किया। मुख्य अतिथि बोंगईबेड़ा के पंचायत समिति सदस्य संयोती देवी व समाजसेवी धनीराम महतो ने पुरस्कार वितरण किया। टुर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल हुई थी। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बैजू तिर्की, सचिव राजेश तिर्की, कोषाध्यक्ष मनोज उरांव सहित अमित तिर्की, आकाश तिर्की, संदीप तिर्की, जीतलाल मुंडा, गणेश उरांव, सुनील तिर्की, अनिल उरांव, साजन उरांव, महादेव उरांव, कार्तिक महतो का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने