angara(ranchi) हरातू गांव के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों की बच्चियों ने शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शपथ लिया। बच्चियों ने गांव से अशिक्षा को दूर करने कर शिक्षित करने का सामूहिक संकल्प लिया। सुरेन्द्र कोचिंग सेंटर के संस्थापक सुरेन्द्र बेदिया ने राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गांव के नौनिहालों को शिक्षा संस्कार से जोड़ना हमारा उददेश्य है। बच्चों ने स्वयं ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर बाबो देवी, सिकिलता देवी, संगीता तिर्की, पूनम रजवार, निशा करमाली, सुलेखा महतो, सुमन रजवार, प्रमिला बेदिया, ड़ुमरी महतो, सुचित्रा रजवार, सोहन बेदिया, अरूण बेदिया, आनंद बेदिया, किशोर बेदिया, सुरन बेदिया, सुमित बेदिया, प्रकाश बेदिया, पवन बेदिया, दीपक बेदिया, विशाल उरांव आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.