angara(ranchi) अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति ने रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धासी (नायक) समाज युवा कल्याण संगठन के सदस्य शामिल हुए। इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष टाईगर संदीप नायक, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक ने किया। धरना के उपरांत 17 सूत्री मांगपत्र राजभवन को सौंपा गया। इसमें मुख्य रूप से झारखंड एससी आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति, राज्य में 12 फीसदी व चौकीदार बहाली में एससी को आरक्षण, एससी छात्रों के लिए सभी जिलों में छात्रावास का निर्माण, विभिन्न प्रमाणपत्र बनवाने में एससी समाज को हो रही परेशानी हो अविलंब दूर किया जाए शामिल है। मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास विशिष्ट अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष झारखंड अमर बाउरी, पूर्व विधायक समरी लाल, पूर्व मत्री रामचंद्र सहिस थे। सभी ने एक स्वर में एससी समाज को उसका हक देने की मांग की। यह आंदोलन समाज के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई है। यह लड़ाई अब रुकेगी नहीं। टाइगर संदीप नायक ने कहा कि पहली बार आंदोलन में जात पात छोड़कर, राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर एससी समाज के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए है। यह हुंकार है। हमारी मांगे नही मानी गई तो सीएम आवास का घेराव किया जाएगा।
पेशा कानून चुनाव के एकल पदों पर मिले एससी समाज को आरक्षण: मुकेश नायक
मुकेश नायक ने कहा कि पिछले छह वर्षो से राज्य एससी आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति नही हुई है। पेशा कानून के तहत होनेवाले पंचायत चुनाव में एकल पदों पर एससी समाज को आरक्षण दिया जाए। धरना में नायक समाज से विजय नायक, शक्ति नायक, संजय नायक, देवानंद नायक, कृष्णा नायक, सूरजमुखी मछुआ, लक्ष्मी नायक, मंगल नायक, जयदेव नायक, प्रकाश नायक, राज मछुआ, शिवटहल नायक, नीरज नायक, दशरथ राम, उपेंद्र रजक, संतोष रजक सहित काफी संख्या में सदस्य शामिल हुए।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.