GA4-314340326 कांके में प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने दिव्यांग बच्चों को दिया सहायक उपकरण

कांके में प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने दिव्यांग बच्चों को दिया सहायक उपकरण

फोटो: दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करते कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा। (KANKE NEWS, RANCHI)। प्रखंड मुख्यालय स्थित संसाधन केंद्र , कांके में शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें तीन से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कांके के प्रमुख सोमनाथ मुंडा के द्वारा चिह्नित 16 बच्चों को व्हीलचेयर, वाकर, हियरिंग ऐड जैसे सहायक उपकरण प्रदान किया गया। शिविर में कुल 151 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से 35 अन्य बच्चों को आगामी शिविर में सहायक उपकरण देने का निर्णय लिया गया। कानपुर से आए विशेषज्ञों की टीम ने दिव्यांग बच्चों की चिकित्सकीय जांच की। शिविर में दिव्यांग बच्चों के साथ शिक्षक, अभिभावक, रिसोर्स टीचर , थेरेपिस्ट , सीआरपी - बीआरपी आदि मौजूद थे। शिविर के सफल आयोजन में रिसोर्स टीचर पिंकी पांडे, थेरेपिस्ट नीलू सिंह, बीआरपी सुमन सुरभि, कृष्णा प्रसाद, सीआरपी धर्मेंद्र सिंह, जैनुल अहमद, अमिता कुमारी आदि का अहम योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم