GA4-314340326 Deoghar : अबतक 44 लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण

Deoghar : अबतक 44 लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण

बैद्यनाथ मंदिर से मेले में हुई 5.43 करोड़ रुपए की आय

मीडिया को जानकारी देते उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा।
Deoghar : 11 जुलाई से शुरू हुए श्रावणी मेले में अबतक कुल 44,01,095  कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया। इसमें शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 146204 भक्तों ने जलाभिषेक किया। यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला संबंधी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 29 जुलाई तक बैद्यनाथ मंदिर को चढ़ावा समेत अन्य स्रोतों से 5,34,27,043 रुपए की आमदनी हुई है। इसमें विदेश से प्राप्त होने वाले मुद्रा, सोना 23 ग्राम, चांदी 878 ग्राम, चांदी का सिक्का 01 पीस एवं 10,335.00 रूपये नेपाली पैसा शामिल हैं। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 765 सीसीटी कैमरा, 200 एआई कैमरा व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यू आर कोड से 659 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन के लिए 2 टेंट सिटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में अबतक कुल 1,38,811 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है, जिनमें से 92,347 पुरूष, 39,979 महिलाएं एवं 6485 बच्चे शामिल हैं।

सूचना एवं प्रसारण विभाग ने बनाए हैं 31 केंद्र 

 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 64,749 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 46,904 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान शिवगंगा व जलसार में 02 वाटर प्रोजेक्सन एण्ड लेजर शो, बाबा मंदिर व टॉवर हेतु 2 थ्री डी मैपिंग शो, 13 स्थलों पर वीआर के माध्यम से बाबाधाम की पौराणिक कथा से संबंधित जानकारी देती है एवं 27 चिन्ह्ति स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पूर्ण विडियो प्रस्तुत की जाती है। प्रेसवार्ता में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी मौजूद थे।

Deoghar: Till now more than 44 lakh devotees have offered water




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم