GA4-314340326 Deoghar : बैजू मंदिर गली में कपड़े की दुकान में भीषण आग, 40 लाख से अधिक का नुकसान

Deoghar : बैजू मंदिर गली में कपड़े की दुकान में भीषण आग, 40 लाख से अधिक का नुकसान

दुकान से उठतीं आग की लपटें।
Deoghar : शहर के बैजू मंदिर गली स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। इसमें 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। आग इतना भीषण था कि दुकान की शटर तक लाल हो गई थी। घटना की जानकारी पाकर दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग कपड़े की दुकान बॉम्बे फैशन में लगी है। दुकानदार के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग नीचे से फैलते हुए दुकान के दूसरी मंजिल पर भी पहुंच गई है। बैजू मंदिर गली का बाजार काफी घना इलाका है। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो दूसरे दुकानों भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।



Deoghar: Huge fire in a clothes shop in Baiju Mandir Gali, loss of more than 40 lakhs


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم