GA4-314340326 Silli : सीओ ने ग्रामीणों की शिकायत पर लिया संज्ञान

Silli : सीओ ने ग्रामीणों की शिकायत पर लिया संज्ञान

 

निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ अरुणिमा एक्का।
Silli (Ranchi): सिल्ली की अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का ने ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लिया है। वे गुरुवार को जांच के लिए रायकोचा गांव पहुंचीं और जल जमाव की समस्या पर ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समाधान निकालीं। गौरतलब है कि लगातार हो रही भारी बारिश से क्षेत्र में कई जगह जल जमाव हो गया है। इस कारण गोडाडीह पंचायत के ग्राम रायकोचा निवासी रघु महतो, पुसुवा महतो, रविलाल महतो, प्रकाश महतो, नारायण महतो एवं सुनीता देवी के मिट्टी के घर गिर गये हैं। और कई लोगों के घर गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं। इसे लेकर प्रभावित लोगों ने अंचलाधिकारी को लिखित सूचना देकर मदद की गुहार लगाई थी।



CO took cognizance of the complaint of the villagers


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने