GA4-314340326 आजसू कार्यकर्ताओं ने सुरसु घाटी के झाड़ियों को किया साफ

आजसू कार्यकर्ताओं ने सुरसु घाटी के झाड़ियों को किया साफ

सफाई कार्य में जुटे आजसू पार्टी के कार्यकर्ता।
Angara (Ranchi): आजसू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सोमरा बेदिया के नेतृत्व में जोन्हा पूरबडीह मार्ग के सुरसु घाटी में सड़क के किनारे उगे लंबी लंबी झाड़ियों को काटकर साफ किया। उक्त घाटी हाथी प्रभावित क्षेत्र है। घाटी में बारिश कि वजह से सड़क के किनारे उग आए थे।  जिस से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी होती थी। अक्सर झाड़ी होने के कारण मुख्य सड़क पर हाथी खड़े रहते है जो जानलेवा साबित होते है। गुजरने वाले लोगों के बीच अक्सर हाथियों का भय बना रहता है। झड़ी सफाई करने में अध्यक्ष धरमदेव रजवार, ग्राम प्रधान गणेश बेदिया, सुनील बेदिया, परमेश्वर बेदिया ने किया।



AJSU workers cleared the bushes of Sursu valley


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने