 |
मोहसीन खान जर्सी व फुटबाल प्रदान करते |
angara(ranchi) आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव मोहसीन खान ने रविवार को खेलों को बढ़ावा देने को लेकर नवागढ़ फुटबाल टीम के बीच जर्सी सेट व फुटबाल का वितरण किया। जर्सी व फुटबाल पाकर खिलाड़ी काफी खुश दिखे। मोहसिन खान ने कहा कि वे स्वयं फुटबाल प्रेमी है। क्षेत्र में फुटबाल के विकास के लिए छोटा छोटा पहल करने की जरूरत है। जर्सी सेट व फुटबाल देने से टीम अपने नियमित प्रेक्टिश के साथ बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देती है। मेरा प्रयास है आसपास के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की टीम का इसी तरह से विकास होता रहे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.