GA4-314340326 एक प्रोफेसर ने पत्नी-बच्चों के साथ कौन सी परीक्षा लिखी, जानिए पूरा मामला

एक प्रोफेसर ने पत्नी-बच्चों के साथ कौन सी परीक्षा लिखी, जानिए पूरा मामला

गोस्सनर कॉलेज में परीक्षा लिखता डॉ. बैद्यनाथ कुमार का पूरा परिवार।
Silli (Ranchi) :  डॉ. बैद्यनाथ कुमार रांची के मारवाड़ी कालेज में बांग्ला विषय के प्रोफेसर हैं। राज्य में उनकी पहचान बांग्ला साहित्य के विद्वान के तौर पर है।  उनके नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। वे सपरिवार इग्नू (IGNOU) से भागवद्गीता में एमए कर रहे हैं। उनके साथ उनका पूरा परिवार यह कोर्स कर रहा है। जबकि, सभी अलग-अलग क्षेत्र में हैं। डॉ. कुमार ने अपनी पत्नी, बेटी डॉ. बिदिशा कुमारी और बेटा आईआईटीयन सोमनाथ कुमार के साथ बैठकर भगवद्गीता (Bhagwat Geeta) एमए प्रथम वर्ष की पूरी परीक्षा लिखी। रांची के गोस्सनर कॉलेज में परीक्षा केंद्र था। परीक्षा हॉल में भी चारों एक-दूसरे के पीछे बैठे थे। सबसे आगे सोमनाथ, उसके पीछे बिदिशा, फिर डॉ. कुमार और सबसे अंत में उनकी पत्नी थी। ऐसी सुखद तस्वीर बहुत कम देखने को मिलती है। इसी कारण परीक्षा के दौरान चारों अन्य परीक्षार्थियों और शिक्षकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। जब यह खबर इग्नू (IGNOU) मुख्यालय तक पहुंची, तो परीक्षा के अंतिम दिन एक जुलाई को इन्गू के 32 रीजनल सेंटरों के सीनियर डायरेक्टर डॉ. शुभोकांत मोहंती खुद डॉ. कुमार, उनकी पत्नी और बच्चों से मिलने पहुंचे। डा. मोहंती इन सभी से मिलकर काफी खुश हुए। डॉ. कुमार परिवार को धन्यवाद दिए और समाज के हर वर्ग से अपने करियर के लिए आगे आने की अपील की। 

चारों चार फील्ड के, पर मिशन एक

 बताते चलें कि डॉ. बैद्यनाथ कुमार बांग्ला में एमए, बीएड, डी-लिट, पीएचडी कर चुके हैं। वे अध्यापन के क्षेत्र में हैं। जबकि, उनकी पत्नी राजनीतिशास्त्र में एमए करने के बाद अध्यापन कार्य से जुड़ी हुई हैं। बेटी डॉ. बिदिशा कुमारी बीडीएस और मास्पटर ऑफ पब्लिक हेल्थ करने के बाद मेडिकल सेक्टर कार्यरत हैं। दांतों की सफल डाक्टर हैं। बेटा सोमनाथ कुमार मद्रास आईआईटी से बीटेक करने के बाग मैथ्स में एमएससी कर रहे हैं। लेकिन, आज चारों का एक लक्ष्य है भागवद्गीता (Bhagwat Geeta) एमए करना।



Which exam did a professor write with his wife and kids, know the whole story

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने