GA4-314340326 पानी निकासी की नाली को किया बंद, फोरलेन बना तालाब

पानी निकासी की नाली को किया बंद, फोरलेन बना तालाब

नाली को किया गया बंद
angara(ranchi) लगातार हो रही बारिश व पथ निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण निर्माणाधीन अनगड़ा-नामकुम फोरलेन मार्ग में हेसल चौक के पास बाहया जानेवाला रास्ता पूरी तरह से तालाब में बदल गया है। बाहया जानेवाला रास्ता में जलजमाव के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो गई है। जलजमाव के कारण इस रोड को पैदल पार करना मुश्किल है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले से पानी की निकासी को लेकर एक नाला बना हुआ था। लेकिन रोड निर्माण के दौरान उक्त् नाले को मिटटी से भर दिया गया। जिससे पानी की निकासी बंद हो गई। भाजपा नेता अजय भोगता ने बताया कि पानी निकासी का नाली बंद करने के कारण ही जलजमाव हो रहा है। एक सप्ताह पहले की नाली को बंद किया गया। रोड भी निर्माणाधीन है। पिछले दो दिनों के अंदर तीन बाइक सवार जलजमाव के कारण गिरकर घायल हो गए है। काफी खराब स्थिति है। 

वीडीओ देखे: 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने