GA4-314340326 पंचायत समिति की बैठक से अनुपस्थित रहे अधिकारी, प्रमुख ने जताई ने नाराजगी

पंचायत समिति की बैठक से अनुपस्थित रहे अधिकारी, प्रमुख ने जताई ने नाराजगी

angara(ranchi)  पंचायत समिति की बैठक बुधवार को अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभागवार समीक्षा होनी थी लेकिन अधिकांश विभाग के सक्षम पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इसपर  प्रमुख दीपा उरांव ने कहा की यह घोर अनुशासनहीनता है। ऐसे पदाधिकारी को चिन्हित कर कारवाई होनी चाहिए। कुछ विभागों से प्रतिनिधि तो पहुंचे लेकिन उनके पास कोई डाटा नही था। अभी तक प्रखंड में ब्लीचिंग का छिड़काव नही किए जाने पर नाराजगी जाहिर की गई। हरातू पंचायत के महुआटोली में नल जल योजना से कनेक्शन तो दे दिया गया लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद अभी तक पेयजल आपूर्ति शुरू नही हुआ। इससे ग्रामीणों में रोष है। बीडीओ जयपाल सोय ने बताया कि बैठक में पांच मुखिया को भी सम्मिलित किया गया। ताकि विकास कार्यो का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन हो सके। बैठक में मुख्य रूप से उपप्रमुख जयपाल हजाम, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, मुखिया रौशनलाल मुंडा, दुर्गा पाहन, कविता देवी, राजेन्द्र बेदिया सहित पंचायत समिति के अन्य सदसय उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم